Your Ad Here

Thursday, December 1, 2011

Market Future India - Free Share Market tips, Trading Tips, Today's Market Analysis Report

Market Future India - Free Share Market tips, Trading Tips, Today's Market Analysis Report
संयुक्‍त राष्‍ट्र की चेतावनी- नए साल में फिर मंदी का खतरा, भारत-चीन भी मुश्किल में
संयुक्‍त राष्‍ट्र. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने चेतावनी दी है कि दुनिया एक ओर मंदी की मार झेलने के कगार पर पहुंच गई है। संस्‍था का अनुमान है कि अगले साल यानी 2012 में वैश्विक स्‍तर पर विकास दर में और गिरावट आएगी और इसका असर भारत और चीन जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर भी पड़ेगा। यूएन के मुताबिक पिछली बार चीन और भारत ने मंदी से उबरने में दुनिया की मदद की थी लेकिन इस बार इनकी भी हालत खस्‍ता हो जाएगी।

‘वर्ल्‍ड इकोनॉमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्‍पेक्‍ट्स 2012’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल दुनिया की विकास दर 2.6 फीसदी तक गिर जाएगी जो 2010 में चार फीसदी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2012 दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बेहद अहम साबित होगा। अगले साल बाजार के क्षेत्र में बेहद असमंजस की स्थिति बनी रहेगी और विकास दर धीमी रहेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वैश्विक आर्थिक मंदी की मार से दुनिया अभी तक पूरी तरह उबरी ही नहीं कि एक और मंदी (डबल डिप रिसेशन) का खतरा मंडराने लगा है।’

खतरनाक संकेत: अमेरिका में और बढ़ी कंगाली, ब्रिटेन में भी बदतर हालात का खतरा
वॉशिंगटन/लंदन. अमेरिका और यूरोप की लगातार बदहाल होती आर्थिक तस्वीर के चौंकाने वाले नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं। अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी, गरीबी का आलम यह है कि दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर माने जाने वाले मुल्क में लाखों बच्चे मुफ्त भोजन के सहारे जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

पिछले कुछ सालों में खस्ताहाल होती अमेरिकी अर्थव्यवस्था का असर अब वहां के समाज पर सीधे तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका में ऐसे बच्चों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जो स्कूलों में मुफ्त या सस्ते भोजन से गुजारा कर रहे हैं। इनमें से ऐसे कई बच्चे उन घरों से आते हैं जो कुछ साल पहले तक मध्य वर्ग से ताल्लुक रखते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में आर्थिक संकट के चलते उनके माता-पिता को अपनी नौकरी या घर गंवाना पड़ा है।

अमेरिका के कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2006-7 में जहां मुफ्त या सस्ता भोजन लेने वाले बच्चों की तादाद 1.8 करोड़ थी वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 2.1 करोड़ हो गया है। मतलब है पिछले चार सालों में ऐसे बच्चों की तादाद में 17 फीसदी का उछाल। अमेरिका के 11 राज्यों में पिछले चार सालों में यह आंकड़ा 25 फीसदी या इससे ज़्यादा बढ़ा है। इन राज्यों में फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेनेसी और नेवादा शामिल हैं।
वहीं, अमेरिका में सख्त पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद कॉरपोरेट जगत में फैले भ्रष्टाचार और गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ 'ऑकुपाई वॉल स्ट्रीट' आंदोलन नहीं थम रहा है। सितंबर से हुए आंदोलन में अब तक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। ताज़ा पुलिसिया कार्रवाई में लॉस एंजिलिस और फिलाडेल्फिया में करीब 350 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में पुलिस डलास, न्यू ऑरलियंस, ओकलैंड, पोर्टलैंड और न्यूयॉर्क में ऑकुपाई वॉल स्ट्रीट आंदोलन के प्रदर्शनकारियों के शिविर उखाड़ कर फेंक रही है। लेकिन बावजूद इसके प्रदर्शनकारी झुकने को तैयार नहीं है। उन्होंने 12 दिसंबर को अमेरिका के पश्चिमी तट और कनाडा के प्रशांत महासागर के सीबोर्ड पर मौजूद सभी बंदरगाहों को बंद करने का ऐलान किया है।

दूसरी तरफ, बढ़ती महंगाई, तनख्वाहों के लंबे समय तक रुकने और कटौती के चलते ब्रिटेन के निवासियों की खर्च की क्षमता में अगले कुछ सालों में जबर्दस्त गिरावट का अंदेशा जताया गया है। इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल स्टडीज (आईएफएस) के विश्लेषण के मुताबिक ब्रिटेन में औसत आमदनी में इस साल 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी जो 2012 में और गिरेगी। यही वजह है कि ब्रिटेन में सरकारी नियमों में हो रहे बदलावों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। पेंशन नीति में बदलाव के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के करीब 20 लाख कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आईएफएस ने चेतावनी दी है कि 2016 में उन परिवारों की हालत 14 साल पहले की तुलना में बहुत ज़्यादा खराब होगी जहां बच्चे हैं।

Wednesday, November 30, 2011

Market Future India - Free Share Market tips, Trading Tips, Today's Market Analysis Report

Market Future India - Free Share Market tips, Trading Tips, Today's Market Analysis Report

दो अरब डॉलर के सोने की बिक्री से मंदी के संकेत
सोने में तेजी के दिन लद चुके हैं या फिर इसकी बिक्री के पीछे कोई दूसरी खास वजह है। लेकिन करीब दो अरब डॉलर मूल्य के सोने की बिक्री ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सनसनी ला दी है। दुनिया के बड़े हेज फंड मैनेजर और लंबे अरसे से तेजडिय़ा रहे जॉन पॉल्सन ने तीसरी तिमाही में अपनी सोने की होल्डिंग एक तिहाई घटा दी है। उसने करीब दो अरब डॉलर के सोने की बिक्री की है। इससे सोने के वैश्विक बाजार में तेजी की धारणा प्रभावित हो सकती है।




अमेरिका में रेग्यूलेटरी फाइलिंग के आंकड़ों के मुताबिक पॉल्सन एंड कंपनी ने एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में अपनी होल्डिंग घटाकर 203 लाख शेयर की है। दूसरी तिमाही के अंत में उसकी होल्डिंग 315 लाख शेयर की थी। मौजूदा मूल्य के आधार पर पॉल्सन की बिक्री करीब 11 लाख औंस के बराबर है। इसका मूल्य 1.94 अरब डॉलर है। चालू वर्ष के शुरू में अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस द्वारा सोने में अपना लगभग पूरा हिस्सा (80 करोड़ डॉलर) बेचे के बाद पॉल्सन के पास बुलियन में निवेश काफी ज्यादा हो गया था।




सोरोस ने सोने के मूल्य को अंतिम बुलबुला करार देकर अपना सारा हिस्सा बेच दिया था। उन्होंने अपना सोना 6 सितंबर को 1920.30 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छूने से पहले बेच दिया था। इसके बाद सोना 26 सितंबर को 1,534.49 डॉलर प्रति औंस का स्तर भी छू गया।




एएनजेड रिसर्च ने एक नोट में कहा है कि अमेरिकी रेग्यूलेटरी में इस फाइलिंग की ओर हर किसी का ध्यान जाएगा और सोने में मंदी आने की उम्मीद बनेगी। नोट में कहा गया है कि वास्तव में सोने की तेजी के दिन लद चुके हैं। लंदन के हाजिर बाजार में मंगलवार को सोना करीब एक फीसदी गिरकर 1762.98 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि चालू वर्ष में अब तक इसके दाम करीब 25 फीसदी बढ़ चुके हैं।




पॉल्सन द्वारा सोने की बिक्री के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। एएनजेड के अनुसार संभव है कि पॉल्सन अपनी होल्डिंग को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर से शिफ्ट करके हाजिर होल्डिंग में लाए। इस कदम से वह एसपीडीआर की मैनेजमेंट फीस से बचत कर सकता है। हमें संदेह है कि पॉल्सन का सोने के प्रति लगाव खत्म हो रहा है।




बैंक ऑफ अमेरिका और हैलिट पैकर्ड जैसे शेयरों में सितंबर के अंत में गिरावट आने से पॉल्सन एडवांटेज प्लस फंड की वैल्यू करीब आधी घट चुकी है। ऐसे में हो सकता है कि उसने रिडीम्शन (पैसा निकालने) के लिए सोने की बिक्री की हो। पॉल्सन करेंसी रिस्क की हेजिंग के लिए एसपीडीआर होल्डिंग का इस्तेमाल करती है। उसने इस महीने के शुरू में कहा था कि उसकी कुल फंड वैल्यू में करीब आठ फीसदी के रिडीम्शन आवेदन मिले हैं। उसके फंड की कुल वैल्यू करीब 30 अरब डॉलर है।