Your Ad Here

Thursday, November 15, 2012

फिस्कल क्लिफ से न डरें, चुनिंदा निवेश करें


अमेरिका के फिस्कल क्लिफ को लेकर वैश्विक शेयर बाजारों में चिंता बनी हुई है। हालांकि, जानकार मानते हैं कि अमेरिका की वित्तीय हालत का भारतीय बाजारों पर खास असर नहीं पड़ेगा।

प्रभुदास लीलाधर के सीईओ (पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज), संदीप सभरवाल का कहना है कि इमर्जिन मार्केट्स का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है और भारतीय बाजारों में एफआईआई निवेश जारी रहेगा।

संदीप सभरवाल के मुताबिक बाजार में मौजूदा कमजोरी को देखते हुए निवेशकों को बिकवाली न करके चुनिंदा शेयरों में निवेश करना चाहिए।

ड्रोन कैपिटल एडवाइजर्स के पथिक गंडोत्रा का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हालात खराब हैं, लेकिन और बिगड़ने की संभवना कम है। अमेरिका के फिस्कल क्लिफ का भारत पर असर नहीं दिखेगा। स्पेन भी जल्द बेलआउट की मांग करेगा।
पथिक गंडोत्रा के मुताबिक आने वाली तिमाहियों में कंपनियों के नतीजों में सुधार नजर आएगा। आरबीआई भी दरों में कटौती कर सकता है, जिससे कंपनियों को राहत मिलेगी।

टेलिकॉम शेयरों को लेकर पथिक गंडोत्रा का सकारात्मक रवैया है और उन्हें उम्मीद है कि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर में तेजी आ सकती है।

पथिक गंडोत्रा के मुताबिक डियाजियो के साथ सौदे के बाद यूनाइटेड स्पिरिट्स में निवेश किया जा सकता है। एविएशन शेयरों से दूर रहना ठीक रहेगा। रिटेल सेक्टर में एफडीआई की राह जल्द साफ होगी।
Moneycontrol news
www.marketfutureindia.com