Your Ad Here

Friday, November 11, 2011

Market Future India - Free Share Market tips, Trading Tips, Today's Market Analysis Report

Market Future India - Free Share Market tips, Trading Tips, Today's Market Analysis Report
भारतीय इकोनॉमी के लिए आ गई बुरी खबर!
भारतीय इकोनॉमी के लिए एक बार फिर से बुरी खबर सामने आ गई है। दरअसल इस साल सितंबर महीने के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 1.9 फीसदी के स्तर प आ गई है। इसके पिछले महीने में यह आंकड़ा 3.6 फीसदी के स्तर पर रहा था। जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से बार बार पॉलिसी दरें बढ़ाए जाने के चलते औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर में गिराट देखने को मिल रही है। आपको यह भी बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में आईआईपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही थी। सितंबर महीने में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ निगेटिव हो गई है और ये इस दौरान -5.6 फीसदी रही। पिछले साल के सितंबर महीने में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 4.3 फीसदी रही थी। इसी तरह कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ भी निगेटिव हो कर -6.8 फीसदी के स्तर पर आ गई है। कंज्यूमर गुड्स की ग्रोथ में भी गिरावट आई है और ये 3.5 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ घटकर 2.1 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल सितंबर में इस सेक्टर की ग्रोथ 6.9 फीसदी रही थी। इन तमाम सेक्टर्स की ग्रोथ रेट में आ रही गिरावट का जानकार शुभ संकेत नहीं मान रहे हैं। जानकारों का कहना है कि स्थिति को काबू में करने के लिए अगर जल्दी कदम नहीं उठाए जाते हैं तो आने वाले दिनों में स्थिति और बुरी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment