POST ALL YOUR VIEWS,NEWSLATTER,TIPS RELATED TO SHARE MARKET & COMMODITIES.........(FOR FREE)
Saturday, March 3, 2012
सुस्ती पर बंद बाजार, छोटे शेयर चुस्त
कारोबार के आखिर में बिकवाली बढ़ने से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 17622 और निफ्टी बिना किसी बदलाव के साथ 5359 पर बंद हुए।
रियल्टी शेयर 0.5 फीसदी गिरे। कैपिटल गुड्स, ऑटो और मेटल शेयरों में करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी आई।
स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, सिप्ला, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, विप्रो, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एमएंडएम, डीएलएफ 1-0.5 फीसदी कमजोर हुए।
सरकारी कंपनियों के शेयर 0.5 फीसदी चढ़े। पावर और बैंक शेयर 0.25 फीसदी मजबूत हुए। आईटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, तकनीकी शेयरों में हल्की तेजी आई।
टाटा पावर, सन फार्मा, जिंदल स्टील, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, गेल 1-0.25 फीसदी मजबूत हुए।
ईआईएच में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा हिस्सा बढ़ाए जाने की खबर से होटल शेयरों में उछाल दिखा। ईआईएच, ईआईएच एसो, होटल लीला, ताज जीवीके 20-5.5 फीसदी चढ़े।
छोटे और मझौले शेयरों में 0.25-0.5 फीसदी की तेजी आई। मिडकैप शेयरों में एस्सार पोर्ट्स, इंडियाबुल्स पावर 10 फीसदी चढ़े। छोटे शेयरों में सुराना कॉर्प, ट्रांसपोर्ट कॉर्प, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, पीएफएल इंफो 5.5-5 फीसदी तेज हुए।
हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 1.5 और निफ्टी 1.2 फीसदी गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई। वहीं, छोटे शेयरों में मामूली कमजोरी रही।
हफ्ते में रियल्टी, कैपिटल गुड्स, आईटी, ऑटो शेयर 4.5-2.5 फीसदी गिरे। हेल्थकेयर शेयरों में 2.25 फीसदी की तेजी आई।
निफ्टी शेयरों में डीएलएफ, एमएंडएम, सेसा गोवा, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, एलएंडटी, सेल 10.5-3.5 फीसदी टूटे। मिडकैप शेयरों में ईआईएच, एस्ट्राजेनका, एसटीसी, आईटीआई, इंडियाबुल्स पावर, अरविंद फार्मा, एचएमटी 18-11 फीसदी चढ़े।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment