भारत की अर्थव्यवस्था पर रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गंभीर टिप्पणी की है। मूडीज का कहना है कि भारत फिलहाल स्टैगफ्लेशन यानी की मुद्रास्फीतिजनित मंदी के दौर से गुजर रहा है।
मूडीज के मुताबिक भारत में महंगाई तो तेजी से बढ़ रही है लेकिन आर्थिक विकास सुस्त पड़ता जा रहा है। जबकि आमतौर पर ग्रोथ के साथ-साथ महंगाई बढ़ती है। मूडीज का कहना है कि ऐसे में रिजर्व बैंक के पास ब्याज दरों में कटौती करने की ज्यादा गुंजाइश नहीं है। साथ ही रुपये में कमजोरी के चलते महंगाई घटने की उम्मीद नहीं है।