POST ALL YOUR VIEWS,NEWSLATTER,TIPS RELATED TO SHARE MARKET & COMMODITIES.........(FOR FREE)
Saturday, March 3, 2012
फेसबुक ने दिया आईआईटी के स्टूडेंट को 70 लाख का पैकेज
कानपुर।। आईआईटी कानपुर में छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट अभियान के तहत सबसे बड़ा 70 लाख रुपये सालाना का
पैकेज फेसबुक ने कंप्यूटर साइंस ऐंड इंजीनियरिंग के एक छात्र को दिया है। इस प्रोग्राम के अन्य छात्र-छात्राओं को भी काफी अच्छा पैकेज मिला है, लेकिन सिद्वार्थ नामक इस छात्र को सर्वाधिक पैकेज ऑफर किया गया है।
आईआईटी कानपुर में 2 दिसंबर से प्लेसमेंट अभियान चल रहा है और इस बार संस्थान के करीब 950 छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। 2 दिसंबर से अभी तक कितने छात्र-छात्राओं को कितना पैकेज मिला है इसकी जानकारी आईआईटी प्रशासन इकट्ठा कर रहा है और उसे जल्द ही मीडिया के सामने पेश किया जाएगा।
आईआईटी कानपुर के रजिस्ट्रार संजीव कशालकर ने शुक्रवार को बताया कि प्लेसमेंट अभियान में शामिल 950 छात्र छात्राओं में से करीब आधे से अधिक स्टूडेंट्स को विभिन्न नैशनल और मल्टी नैशनल कंपनियों के ऑफर मिल चुके है जिसमें से सबसे बड़ा पैकेज फेसबुक ने सिद्वार्थ अग्रवाल को 70 लाख रुपये सालाना का दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment