विदेश से आ रही खराब खबरों के बावजूद बाजार में अब उतनी गिरावट नहीं दिखती। मार्केट लीडर रमेश दमानी के मुताबिक बाजार तमाम बुरी खबरों को पचा चुका है और निफ्टी अब 4,800 का स्तर नहीं दिखाएगा।
रमेश दमानी का मानना है कि अगले 5 सालों में भारत की तस्वीर बदलने वाली है और ऐसे में कंज्म्पशन कंपनियों में जबर्दस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी। मौजूदा स्तर पर बाजार में निवेश का बढ़िया मौका नजर आ रहा है। अगले 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो जाएगी।
रमेश दमानी के मुताबिक एफएमसीजी, ऑटो, पैकेजिंग, एजुकेशन सेक्टर में निवेश करने के बड़े मौके हैं और इस मौके ना गंवाएं। रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेजी के मौके हैं। मीडिया सेक्टर में निवेश का शानदार मौका है। डिजिटाइजेशन से मीडिया सेक्टर की तस्वीर बदल गई है।
moneycontol news

No comments:
Post a Comment